चलिए जानते हैं Sky Force movie ने अब तक कितनी कमाई की है इस मूवी को चलते हुए करीब 4 दिन अब तक हो चुके हैं और अक्षय कुमार की यह पिछली पांच फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है , जिसने की पिछली पांच फिल्मों की कमाई से ज्यादा कमाई अब तक कर चुके हैं एवं यह बॉक्स ऑफिस पर अभी भी रुकी हुई है|
इस फिल्म के अंदर आपको अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया नजर आए होंगे वीर पहाड़िया की यह प्रथम फिल्म बताई जा रही है जिसके अंदर उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया है एवं फिल्म को शानदार बनाए हैं |
Kumbha Viral girl Monalisa को फिल्म में मिला लीड रोल , बॉलीवुड ने दिया मोका

अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो अब तक करीब पांच फिल्मों ने जो उनकी पिछली रिलीज हुई है उसने 100 करोड़ का आंकड़ा अभी तक पर नहीं किया है ज्यादातर फिल्में अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन तक नहीं टिकी है एवं Sky Force movie अभी तक उन सभी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म बनी हुई हैं यह फिल्म अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बने |
हैं जिसमें की मुख्य रोल अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने निभाया है अक्षय कुमार ने इस फिल्म से वापसी की हैं उनकी पिछली पांच फिल्में जिसमें सरफिरा 22.13 करोड़, मिशन रानीगंज ने 33.74 करोड़ , बड़े मियां छोटे मियां ने 59.17 करोड़ और खेल-खेल में 40.36 करोड रुपए कमाए हैं वहीं पर स्काई फोर्स ने अब तक का कुल कलेक्शन 79.45 करोड़ का किया है|
विजय थालापति न्यू फिल्म लीक , यह होगी आखरी फिल्म , vijay thalapthy last movie leek
अब तक कितनी कमाई की Sky Force movie

Sky Force movie ने अब तक 79.45 करोड़ रूपये की कमाई की है Sky Force movie से अक्षय कुमार ने शानदार वापसी की है वही पर वीर पहाड़िया ने अपनी पहली हिंदी फिल्म में शानदार एक्टिंग करके अपने करियर का पहला पड़ाव कम्प्लीट किया है |
Sky Force movie ने पहले दिन 15.3 करोड़ की कमाई की है इसके बाद फिल्म के अन्दर जबरदस्त उछाल देखने मिला जिसमे फिल्म दुसरे दिन 26.3 करोड़ रूपये की कमाई की , इसके बाद तीसरे दिन Sky Force movie ने 31.6 करोड़ रूपये की कमाई की लेकिन चोथे दिन इसमें भारी गिरावट देखि गई है |
Sky Force movie ने चोथे दिन ज्यादा कमाई नहीं की उसके सिर्फ 6.25 करोड़ रूपये की ही कमाई की है | जिसमे की Sky Force movie ने अब तक 79.45 करोड़ रूपये कमाई कर चुकी है |
Infosys के सह – संस्थापक Kris Gopalakrishnan के ऊपर sc/st एक्ट के तहत मामला दर्ज , अन्य 17 लोग शामिल
Sky Force movie किस बारे में है
इसका Sky Force movie में देखा जाए तो यह फिल्म में एक देशभक्ति से जुड़ी हुई फिल्म है जिसके अंदर फौजी की जीवन कहानी बताई जाती हैं यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के अंदर सरगोधा एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताए जाते हैं , इस फिल्म में देश की भावना से जुड़ी हुई है एवं इस फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने निभाया है|
इस फिल्म में बताया गया है कि एक फौजी की जिंदगी है कैसी होती है इस फिल्म के अंदरमुख्य भूमिकाओं में सारा अली खान और निमृत कौर भी शामिल है , इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानीके निर्देशन में बनाया गया है इसके बाद इसे गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को रिलीज किया गया था जो कि अभी तक बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और इसने अब तक 79.45 से करोड रुपए कमाए हैं|
1 thought on “Sky Force movie total collection : जानिये अब तक कितनी कमाई की Sky Force movie”