विजय थालापति न्यू फिल्म लीक , यह होगी आखरी फिल्म , vijay thalapthy last movie leek

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साउथ सिनेमा के चहिते सुपरस्टार और नेता के रूप में लोगो के दिलो में बशने वाले चर्चित हीरो विजय थालापति की आखरी फिल्म का नाम दर्शको के बीच वायरल हो रहा है , बताया जा रहा है की यह movie vijay thalapathy की आखरी movie होने वाली है |

विजय की आखरी movie का शीर्षक पता चल गया है , इस फिल्म का नाम ‘Jana Nayagan‘ बताया जा रहा है और बताया जा रहा है की यह एक्टर विजय की आखरी movie है इसके बाद वह फ़िल्मी दुनिया से संयाश ले सकते है | इस फिल्म का खुलासा विजय के द्वारा एक पोस्टर के माध्यम से किया गया है, जिसके अन्दर वह लोगो की भीड़ के सामने हाथ जोड़े खड़े हुए है , और उस पोस्टर का शीर्षक ‘ जन नायकन ‘ रखा गया है |

यह विजय की 69वी फिल्म बतायी जा रही है| इस फिल्म को एच विनोथ द्वारा निर्देशित किया जा रहा है यह फिल्म विजय की 69 वी और आखरी फिल्म है क्योंकि उन्होंने गत वर्ष ही अपनी पार्टी घोषित की जिसके बाद वह अब सिर्फ एक्टर ही नही बल्कि नेता भी बन चुके है , 50 वर्षीय अभिनेता अब नेता बन चुके है |

बेसब्री से विजय के प्रशंसक इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे है , यह फिल्म राजनीती पर आधारित होगी जिसके अन्दर बड़े सितारों को कास्ट किया गया है , इस फिल्म के अन्दर बोबी देवल , पूजा हेगड़े , ममिता बैजू , प्रकास राज , गोतम वासुदेव मेनन , प्रियामणि आदि को इस फिल्म के अंदर शामिल किया गया है |

यह फिल्म थालापति के लिए और उनके दर्शो के लिए महत्वपूर्ण फिल्म है क्योंकि यह उनके दर्शको के लिए आखरी फिल्म बताई जा रही है , जिसको देखना रोमांचक होगा , क्योंकि वह अब सार्वजानिक जीवन के अन्दर रहेंगे , और राजनीती के अन्दर अपने जीवन को समर्पित करेंगे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top