Infosys के सह – संस्थापक Kris Gopalakrishnan के ऊपर sc/st एक्ट के तहत मामला दर्ज , अन्य 17 लोग शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infosys के संस्थापक Kris Gopalakrishnan के ऊपर एससी/एसटी एक्ट के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया है ,इस मामले के अंदर अन्य17 लोग भी शामिल है , इस मामले के अंदर इंफोसिस कि संस्थापक Kris Gopalakrishnanऔर भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक बलराम भी शामिल हैं|

एससी/एसटी एक्ट के तहत इनके खिलाफ यह आरोप लगाने वाले भारतीय विज्ञान के पूर्व प्रोफेसर दुर्गाप्पा है जिन्होंने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया  हैं उनका कहना है कि उनके कार्यकाल के दौरान उनके ऊपर जातिवादी दुर्व्यवहार किया गया एवं में उनको हनी ट्रैप मामले के अंदर भी फसाया गया |

इसके बाद 71वे सिटी सिविल एवं सत्र न्यायालय ने सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन जो की बेंगलुरु में स्थित है को फिर आदेश दिए , इसके बाद बेंगलुरु के सदस्य नगर पुलिस स्टेशन ने उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
द

Infosys के सह – संस्थापक Kris Gopalakrishnan के ऊपर sc/st एक्ट के तहत मामला दर्ज , अन्य 17 लोग शामिल

इस मामले में प्रोफेसर दुर्गाप्पा जो की आदिवासी समाज से आते हैं ने उनके ऊपर जातिवादी द्र्वव्यहार और धमकियां देने का आरोप लगाए हैं जिसके तहत इंफोसिस के संस्थापक Kris Gopalakrishnan और भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक बलराम एवं अन्य 16 के ऊपर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है|

आपको बता दे कि एससी एसटी एक्ट , एससी और एसटी कैटेगरी के अंदर आने वाले सभी व्यक्तियों के ऊपर होने वाले अत्याचार ,दुर्व्यवहार ,जातिवादी छुआछूत और उनकी इन मामलों में सुरक्षा करने के लिए बनाया गया है जिसके तहत अभी इंफोसिस के संस्थापक Kris Gopalakrishnan और अन्य 17 लोगोंके खिलाफ fir दर्ज की है| 

इस मामले में सम्मिलित व्यक्ति गोविंदन रंगराजन, श्रीधर वारियर, संद्या विश्वस्वरैह, हरि केवीएस, दासप्पा, बलराम पी, हेमलता मिशी, चट्टोपाध्याय के, प्रदीप डी सावकर और मनोहरन भी शामिल है |

इस मामले में अभी तक इंफोसिस के सह संस्थापक  के तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया जारी नहीं हुई है आर्टिकल लिखे जाने के बाद अगर प्रतिक्रिया जारी होते हैं तो हम अपने आर्टिकल को अपडेट कर सकते हैं| 

यह खबर इंडिया टुडे के अंदर प्रकाशित हुई खबर के अनुसार ली गई हैं tvsot  ने इसके बारे में छानबीन नहीं की है इंडिया टुडे ने इस खबर को पीटीआई न्यूज़ के साथ जोड़ा है| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Infosys के सह – संस्थापक Kris Gopalakrishnan के ऊपर sc/st एक्ट के तहत मामला दर्ज , अन्य 17 लोग शामिल”

Leave a Comment