Yamaha की मोटरसाइकिल अक्सर भारत में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि yamaha अपनी बाइक को बेहतर तरीके से और युवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार करता है , क्योंकि , yamaha को पता है की अब युवा क्या चाहते है । इसी विषय में यामाहा ने अपनी नई बाईक Yamaha FZ S Hybrid को मैदान में उतार दिया है , जो मार्केट में अब और भी ज्यादा धूम मचाने वाली है ।
क्यो अलग है Yamaha FZ S Hybrid बाकी बाइक से
विशेषज्ञों का मानना है yamaha की Yamaha FZ S Hybrid की विशेष बाइक है जो कि hybrid प्रणाली पर आधारित है जिसके कारण यह बाईक माइलेज और पावर दोनो ही जबरदस्त निकलती है , हालांकि इसका इंजन भारी है लेकिन फिर भी मानना है की यह बाइक 100 cc इंजन समता वाली बाइक के बराबर माइलेज देती है , इसके साथ ही इसके अंदर भरपूर फिचर भी दिए गए है , जो की इस बाइक खास बनाते है , जिनकी हम नीचे बात करने वाले है ।
Honda Activa 6G: 60 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज के साथ
Yamaha FZ S Hybrid कि पावर
Yamaha ने इस बाइक को बहुत ही दमदार श्रेणी के अंदर रखा बावजूद इसके की इसके अंदर 149 सीसी का इंजन आता है , जो की हाइब्रिड तकनीक पर आधारित है । यह इंजन 7250 RPM पर 12.2bhp की पॉवर के साथ 13.3NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है । जो इंसियल के अंदर बहुत ही दमदार प्रदर्शन करता है । वही पर यह बाइक 5 गीयर के साथ आती है और इसके इंजन की पूर्ति के लिए इसमें 13 लीटर का टैंक दिया गया ।

जबरदस्त फिचर के साथ आती है Yamaha FZ S Hybrid bike
Yamaha ने Yamaha FZ S Hybrid को जबरदस्त फिचर के साथ लांच किया है इसके सस्पेंशन की बात करे तो इस बाइक के अंदर आपको Monocross के पिछे वाले सस्पेंशन मिलते है जिनको की 7 बार एडजस्ट कर सकते है वही पर आपको आगे वाले सस्पेंशन Telescopic Fork के दमदार सस्पेंशन मिलते है ।
फिचर की बात करे तो इस बाइक के अंदर Dizital Instrument console मिलता है जिसके अंदर GPS और नेविगेशन भी मिलता है । लेकिन यह आपको टच स्क्रीन में नही मिलता है ।
Hero Xtreme 160R 4V : 50Kmpl की माइलेज के साथ hero की नई Hero Xtreme 160R 4V
सबसे बड़े फिचर की बात करे तो Yamaha FZ S Hybrid के अंदर आपको ट्रेक्शन कंट्रोल का फिचर मिलता है , जो की अक्सर हमारी बहुत मदद करता है , यह फिचर अक्सर बाइक को फिसलने से बचाता है , जो की दुर्घटना की संभावना को बहुत कम कर देता है । क्योंकि , अधिकत्तर दुर्घटनाएं फिसलने के कारण ही होती है ।
इसके अंदर आपको led headlight मिलती हैं, वही पर DRLs के साथ ही आती है , ब्रैक लाइट भी आपको led के अंदर ही मिलती है । इसके साथ ही यह बाइक डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
Yamaha FZ S Hybrid माइलेज कितना देती है
बात करे Yamaha FZ S Hybrid bike के माइलेज के बारे मे तो शायद आप इसका माइलेज जानकर चोक जायेंगे , क्योंकि यह बाइक 100 cc के अंदर आने वाली बाइक के बराबर माइलेज 150 cc के ईंजन के अंदर दे रही है , आपको बता दे की कंपनी के अनुशार यह बाइक 60 किलोमीटर का माइलेज देती है , जो की लगभग 100 cc की बाइक देती है । इसलिए माइलेज की टेंशन yamaha ने इस बाईक से दूर कर दी है ।

bajaj NS400Z: जबरदस्त power और तगड़े फीचर के साथ लोंच
Yamaha FZ S Hybrid की Top speed कितनी है
Yamaha ने इस बाइक की स्पीड मिनिमम रखी है , जो की 115 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार की है इसका मतलब यह है की आप एक घंटे में इस बाइक से 115 किलोमीटर की यात्रा कर सकते है । हालांकि यह स्पीड भी काम नही है ।
Yamaha FZ S Hybrid Price
बात करे हम इस बाइक की कीमत के बारे में तो यह बाइक 1,45,000 की एक्स शोरूम कीमत के साथ आती है । ऑन रोड़ कीमत इसके विपरित हो सकती है , इसकी कीमत के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए आपको इसके नजदीकी शोरूम के जाकर पता करना होगा , वही आपको इसकी ऑनरोड किमत के बारे में और फीचर के बारे में भरपूर जानकारी दे जायेंगे ।
OLA Roadster X Plus: 500 किलोमीटर की रेंज वाली ओला की बाइक मात्र 1 लाख में
क्या Yamaha FZ S Hybrid लेनी चहिए
अब आप सोच रहे होंगे की इस बाइक को लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए । तो चलिए इस मुसीबत की घड़ी में हम आपको कुछ आइडिया देते है की अगर आपको माइलेज से प्यार है , 100सीसी से इनकार है , चाहते है की एक स्पोर्ट्स बाइक भी मेरे पास हो , लेकिन वह मेरा जेब खाली ना करे, कम पैसे में भी जाया दूरी तय करके दे , और दिखने में भी शानदार हो , यह सब विचार अगर आपके मन में भी आते है तो आप इसे खरीदने का विचार कर सकते है ।