कोन है मोहिनी मोहन दत्ता, रतन टाटा ने क्यों छोड़ी 500 करोड़ की वसीयत , जानिए बडी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के परोपकारी उद्यमी स्वर्गीय रतन टाटा जी के निधन होने के बाद करीब दो हफ्ते बाद उनके संपत्ति का खुलासा किया गया था उनकी संपत्ति के विभिन्न हिस्से किए गए जिसके अंदर उनके भाई , बहनों, घरेलू कर्मचारियों और उनके सहायक शांतनु नायडू के अलावा कई अन्य लोगों में उनकी संपत्ति बांटी गई है इस बीच एक नाम अभी सुर्खियों में बना हुआ है वह है मोहिनी मोहन दत्ता कौन है यह मोहनी मोहन दत्त और रतन टाटा की संपत्ति में एक तिहाई हिस्सा क्यों जा सकता है। 

Bihar Technical Service Commission (BTSC) ने Insect collector की निकली भर्ती , जल्दी करे आवेदन

आपको बता दे की मोहिनी मोहन दत्ता करीब 6 दशकों से रतन टाटा की करीबी मान सकते हैं उनका नाम इससे पहले कहीं भी उजागर नहीं था। मोहिनी मोहन दत्ता रतन टाटा की कंपनी के अंदर स्टैलियन कंपनी का जब विलय हुआ तब मोहिनी मोहन दत्त ही उसकी शेयर होल्डर थी मोहिनी मोहन दत्त के पास स्टैलियन कंपनी का करीब 80% हिस्सा था वहीं पर टाटा ग्रुप के पास स्टैलियन कंपनी का सिर्फ 20% हिस्सा था। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रीलंका ने दिया 257 का स्कोर क्या जीत पाएगा आस्ट्रेलिया 

द इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रतन टाटा ने करीब 500 करोड रुपए की संपत्ति मोहिनी मोहन दत्त के लिए छोडी थी क्योंकि मोहिनी मोहता रतन टाटा की करीबी मानी जाती हैं आपको बता दे की मोहिनी मोहन दत्त रतन टाटा के उत्तराधिकारियों में से एक मानी जाती हैं क्योंकि, उनके उत्तराधिकारी उनके परिवार के सदस्य और उनके कार्यकारी सहायक शांतनु नायडू को माना जाता है इसके अलावा भी मोहिनी मोहन दत्त के लिए करीब उनके संपत्ति का एक तिहाई हिस्सा रतन टाटा सर ने छोड़ा है। 

कोन है मोहिनी मोहन दत्ता

हालांकि मोहन मोहिनी दत्त को अभी यह संपत्ति नहीं मिल सकेगी क्योंकि, उनको कुछ कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा हालांकि उनका रतन टाटा की संपत्ति के उत्तराधिकारियों में उनके नाम का जिक्र है लेकिन यह रकम हासिल करने से पहले उनको कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसके लिए करीब 6 महीने का वक्त मोहन मोहिनी दत्त को लग सकता है। 

आपको बता दे की मोहन मोहिनी दत्त का खुलासा रतन टाटा के निधन के बाद हुआ था जब उनका निधन हुआ तो उसके अंतिम संस्कार में मोहिनी मोहन दत्त ने खुलासा किया कि वह रतन टाटा से पहली बार डीलर्स हॉस्टल जो कि जमशेदपुर में स्थित है उसमें उनकी सिर्फ 24 साल की उम्र में मुलाकात हुई थी मोहिनी मोहन दत्त के बारे में हमारे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार मोहिनी मोहन दत्त जमशेदपुर बेस्ट एंटरप्रेन्योर बताए जाते हैं आपको बता दे की मोहन मोहिनी दत्त स्टैलियन कंपनी का लगभग 80% हिस्सा मौजूद था और टाटा सर्विसेज के पास सिर्फ 20% हिस्सा ही इस कंपनी का मौजूद था। 

अब होंगे सस्ते लोन, मिलेंगी EMI में छूट RBI ने घटाई Repo दर

मोहिनी मोहन दत्ता के बारे में एनडीटीवी के द्वारा छापी गई रिपोर्ट के अनुसार मोहन मोहिनी दत्ता पिछले 6दशकों से रतन टाटा के परिवार के करीब रही है क्योंकि, वह दिसंबर 2024 में रतन टाटा की जयंती समारोह में के अंदर भी शामिल रही है उनका टाटा ग्रुप के साथ करीब 6 दशकों का संबंध बताया जा रहा है और वह टाटा परिवार की करीबी बताई जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “कोन है मोहिनी मोहन दत्ता, रतन टाटा ने क्यों छोड़ी 500 करोड़ की वसीयत , जानिए बडी खबर…”

Leave a Comment