लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरेश लोधी नामक युवक की जान एक खुले नाले ने ले ली, जो जलभराव के कारण सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक चूक करार दिया है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जूनियर इंजीनियर को तत्काल सस्पेंड कर दिया है, वहीं असिस्टेंट इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने निर्माण एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दिया है। इतना ही नहीं, मृतक सुरेश के परिवार को 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की गई है — जिसमें ₹5 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से और ₹4 लाख आपदा राहत कोष से दिए जाएंगे।
क्यों बैग पर लटक रही हैं डरावनी मुस्कान वाली गुड़िया? बॉलीवुड हसीनाओं का नया ऑब्सेस्शन – लबुबु डॉल्स
क्या हुआ था उस दिन?
शनिवार को लखनऊ में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। मल्लाही टोला-1 वार्ड में रहने वाले पेंटर सुरेश लोधी, काम से लौटते वक्त जलमग्न सड़क पर चलते हुए अचानक टूटे हुए खुले नाले में गिर गए। यह नाला जलभराव के कारण दिखाई नहीं दे रहा था। शव अगले दिन करीब 1 से 1.5 किलोमीटर दूर गोमती नदी के पास मिला। खोजबीन में SDRF और नगर निगम की टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पार्षद गिरफ्तार, ठेकेदार पर केस
डीसीपी लखनऊ पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिस वार्ड में यह घटना हुई, वहां के पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सफाई कंपनी और उसके ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है।
पवन कल्याण के लिए मौत से पहले निभाई आखिरी भूमिका! साउथ के दिग्गज कोटा श्रीनिवास राव का निधन
CM योगी का सख्त संदेश
CM योगी ने कहा, “यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि सिस्टम की गहरी खामी है। इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जिम्मेदारों को सख्त सजा मिलेगी और आगे से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
लखनऊ नगर निगम ने नागरिकों से टोल फ्री नंबर 1533 पर किसी भी खुले नाले या मैनहोल की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।

में नरेश कुमार tvsot.in वेबसाईट का मालिक हु, मे इस वेबसाईट पर आपको विभिन्न तरह की न्यूज के बारे में अपडेट देता हु ।
Leave a Comment