SL VS AUS के बीच आज आईसीसी क्रिकेट मैच हो रहे हैं जिसके अंतर्गत श्रीलंका ने हाई स्कोर अचीव किया है श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 257 का स्कोर दिया है श्रीलंका ने अपने आईसीसी मैच के दौरान 257 का स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर हासिल किया था एवं उन्होंने 97.4 ओवर के अंदर 297 का स्कोर ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया है|
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अभी उनके साथ मैच कर रहे हैं जिसके अंदर वह 18 ओवर में दो विकेट गवा चुकी है एवं अभी तक ऑस्ट्रेलिया 74 रन का स्कोर हासिल कर पाए हैं| वहीं पर श्रीलंका के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी D. CHANDIMAL और K. MENDIS ने श्रीलंका के लिए बढ़िया रन बनाए हैं |
श्रीलंका के लिए K. MENDIS ने 139 बोल खेली है और वह नॉट आउट भी रहे हैं उन्होंने 139 गेंद पर 85 रन का स्कोर दिया है जिसमें कि उनके शतक लगने में सिर्फ 15 रन बाकी रह गए थे| उन्होंने इस मैच के दौरान 10 चौके लगाए हैं और एक बेहतरीन छक्का लगाया है|
ICC T20 Rankings: अभिषेक शर्मा पहुचे 2नंबर पर 1 पर कोन
K. MENDIS ने यह स्कोर 61.15 की स्ट्राइक रेट से हासिल किया है वहीं पर 74 रन बनाने वाले D. CHANDIMAL ने यह स्कोर 45.4 की स्ट्राइक रेट से हासिल किया है उन्होंने 163 बॉल खेली हैं जिसके अंदर 74 रन बनाए हैं इन 74 रनों के अंदर उन्होंने6 बेहतरीन चोके लगाए हैं और वहीं पर एक छक्का लगाए हैं इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने अर्थशतक तक नहीं पहुंच पाया है|
Bihar Technical Service Commission (BTSC) ने Insect collector की निकली भर्ती , जल्दी करे आवेदन
इनके अलावा R. MENDIS ने 28 रन और D. KARUNARATNE ने 36 रन बनाए हैं यह मैच रोमांचक रहा हैं 97 ओवर के इस विशाल समय अवधि में 257 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया टीम को श्रीलंका ने दिया है |
छक्के पे छक्का अभिषेक शर्मा ने तोड़ दी इंग्लैंड की कमर
ऑस्ट्रेलिया टीम में सबसे ज्यादा श्रीलंका के विकेट लेने वाले तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगभग समान विकेट लिए हैं वहीं पर एक खिलाड़ी ने सिर्फ एक ही विकेट लिया है M. STRAC, M. KUHNEMANN और N. LYON ने सामान विकेट लिए हैं उन्होंने तीन-तीन विकेट श्रीलंका के चटकाए हैं| और T. HEAD ने एक विकेट लिया है इस खेल के अंदर अभी ऑस्ट्रेलिया मैच खेल रही है और ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट अब तक जा चुके हैं ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर पर चल रही है T. HEAD का विकेट जा चुका है।
ऑस्ट्रेलिया की दो विकेट चटकाने वाले गेंदबाज N. PEIRIS और P. JAYASURIYA है दोनों ने एक-एक विकेट लिए हैं वहीं पर अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम के किसी भी खिलाड़ी ने एक छक्का इस मैच के अंदर नहीं लगाया है ऑस्ट्रेलिया की अभी तक 85 रन बन चुके हैं और 21 ओवर ऑस्ट्रेलिया खेल चुकी है अभी उनको श्रीलंका से जीतने के लिए 172 रन की परी खेलने बाकी है।
2 thoughts on “श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रीलंका ने दिया 257 का स्कोर क्या जीत पाएगा आस्ट्रेलिया ”