चेन्नई: साउथ के प्रचलित एक्टर श्रीकांत जो तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है , उनकी गिरफ्तारी के चर्चे अभी हाल ही में चलने लगे है । बताया जा रहा है की , श्रीकांत को कोकीन खरीदने के मामले में चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जिसके बाद से उनकी गिरफ्तारी एक चर्चा का विषय बन चुकी है । सूत्रों के मुताबिक , उनको ड्रग्स केश के अंदर 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । और उनकी जमानत की चर्चा अभी तक सामने नहीं आई ।
yezdi adventure 2025 – नए अवतार में जीता लोगो का दिल , जानिये क्या क्या है खास ?
अभिनेता के ब्लड टेस्ट में पाई कोकेन
इंडिया टीवी के अनुशार पुलिस ने बताया की अभिनेता के ब्लड में में कोकीन पाया गया है । पुलिस ने बताया की ” अभिनेता श्रीकांत के ब्लड सैंपल लिए गए जिसकी जांच की जिम्मेदारी किलपोक मेडिकल कालेज अस्पताल को दी गई , जिसमे पाया गया की अभिनेता के ब्लड में नशीले पदार्थ शामिल है । ” नशीले पदार्थ की मौजूदगी होने के बाद सोमवार की रात को अभिनेता को एग्मोर के 14वे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने उनके आवास हाजिर किया गया जिसके बाद उनको 7 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है ।
हालांकि , अभिनेता श्रीकांत ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं दी है , जा ही उन्होंने सफाई पेश की है ।
Housefull 5 की अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा ने किया चौकाने वाला खुलासा! मेने कभी नहीं सोचा ।
हालांकि उनको ड्रग्स सप्लाई करने वाले का पता चल गया है । उनको ड्रग्स सप्लाई करने वाले का नाम प्रसाद बताया जा रहा है जो की AIADMK से निस्काशित व्यक्ति है जिसने श्रीकांत को उनसे ड्रग्स खरीदने की बात को स्वीकार किया , हालांकि जब आगे जांच हुई तो पता चला को वह बेंगलुरु में रहने वाले नाइजीरियन नागरिक से ड्रग्स खरीदता था ।