Sikander movie song: Sikandar फिल्म के पहले गाने ने youtube पर तहलका मचा दिया है, जोहरा जबीन गाना जो की सिकंदर फिल्म का पहला गाना है जिसको यूट्यूब पर डालते ही लाखो पार पहुंच चुका। जल्द ही यह गाना हमको यूट्यूब के ट्रेंडिंग के अंदर देखने को मिल जाएगा ।
‘ जोहरा जबीन ‘ गाने के बारे में
जोहरा जबीन गाने को यूट्यूब पर आज अपलोड कर दिया जिसने मात्र घंटे भर में ही लाखो के व्यू ले लिए है , आपको बता दे की यह गाना सिकंदर फिल्म का पहला गाना है जिसके अंदर सलमान खान और रश्मिका एक साथ नजर आए है , यह गाना समीर और दानिश साबरी के द्वारा लिखा हुआ गाना है जिसको नक्काश अजीज और देव नागी के द्वारा आवाज दी गई है।
यह गाना बहुत ही शानदार बनाया गया है इस गाने को फेमस म्यूजिक प्रीतम म्यूजिक ने इस गाने को म्यूजिक दिया है जो की बहुत ही शानदार है आपको बता दे की प्रीतम म्यूजिक पहले से ही काफी ज्यादा चार्चित स्टूडियो माना जाता है जिसने इस गाने को म्यूजिक दिया है ।
sanam teri kasam 2 का दिखेगा जलवा, स्क्रिप्ट हुई तैयार, जानिए कब होगी रिलीज

सलमान खान और रश्मिका की दिखी झलक
जोहरा जबीन गाना बहुत शानदार गाना ही जिसके अंदर सलमान खान और रश्मिका बहुत ही सुंदर नज़र आ रहे है दोनो ने ही ब्लैक आउटपिट पहन रखे, यह दोनो का मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन इस गाने के अंदर चार चांद लगा दिए है । शुरुवात में इस गाने के अंदर रश्मिका सीडियो से उतरकर आती है और थोड़ा एक्शन करने के बाद डांस स्टेप शुरू कर देती है, वही पर सलमान खान पहले से ही फूल मूड में नजर आ रहे । दोनो ही इस गाने के अंदर बहुत सुंदर नज़र आ रहे है।
सिकंदर फिल्म कब होगी रिलीज
आपको बता दे की जब से इस फिल्म के बारे में लोगो को पता चला है तब से लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है , क्योंकि पहले ही इस फिल्म के गाने ने धमाल मचाया हुआ है तो लगता है की यह फिल्म भी सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है , आपको बता दे की सिकंदर फिल्म मार्च के महीने में 28 तारीख को रिलीज होने वाली है जिसे की आप रिलीज होने बाद सिनेमाघरों में देख सकते है ।