sanam teri kasam 2 का दिखेगा जलवा, स्क्रिप्ट हुई तैयार, जानिए कब होगी रिलीज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sanam Teri Kasam 2: सनम तेरी कसम फिल्म जो की पहले 2016 में रिलीज हुई थी लेकिन यह फिल्म उस वक्त बुरी तरह फ्लॉप रही लेकिन जब इसे बाद में रिलीज किया गया था तो यह फिल्म हिट साबित रही है जिसमे बाद फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म दूसरा भाग लाने की घोषणा कर दी है , यह फिल्म बनाने वाले ने पहले ही इसे दो भागो में लाने के लिए बनाया था जिसके कारण इस फिल्म के एंड में सस्पेंस भी क्रिएट किया गया था ताकि दूसरे भाग में इसे कर किया जाए ।

जैसा कि आपको पता होगा अगर आपने यह फिल्म पूरी देखी होगी तो लास्ट वाले सीन के अंदर अभिनेता हर्षवर्धन को की इंद्र का किरदार निभा रहे होते है वह किसी पेड़ के पास जाते है और वह पर उन्हें अभिनेत्री मावरा की आवाजे सुनाई देती है । यह सस्पेंस फिल्म मेकर के द्वारा के द्वारा जनभूजकर रखा गया था क्योंकि , उन्हें इस फिल्म दूसरा भाग भी मार्केट के अंदर उतरना था ।

1000017778

Sanam Teri Kasam ने री रिलीज कब हुई कितना छापा पैसा

सनम तेरी कसम को इस साल दोबारा रिलीज किया गया था जिसने की मार्केट में अच्छी कमाई किया , सनम तेरी कसम को इस साल फ़रवरी 7 को री- रिलीज किया गया था । जिसने की अब दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया , आपको बता दे इस फिल्म ने री-रिलीज के 50 करोड़ रुपए की कमाई की है जो की शायद ही किसी फिल्म ने री – रिलीज के अंदर की होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sanam Teri Kasam 2 की स्क्रिप्ट हुई तैयार

आपको बता दे की फिल्म मेकर्स ने Sanam Teri Kasam 2 film की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और अभिनेता हर्षवर्धन के पास भेज दी गई , इसके साथ अभिनेत्री मायरा जो की पाकिस्तान में है उनको भी यह स्क्रिप्ट भेज दी गई है , साथ ही यह बताया गया है की यह फिल्म 2026 अंदर रिलीज होगी

chhaava box office collection day 18: 500 करोड़ के पास पहुची छावा रुकने का नाम नहीं …

स्क्रिप्ट को हर्षवर्धन द्वारा स्वीकार कर लिया गया है , लेकिन अभी तक मायरा ने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है , लेकिन मायरा को लेकर अभी तक संदेह बना हुआ जैकी वह Sanam Teri Kasam के दूसरे भाग में नज़र आएंगी या नहीं, इसके लिए उन्होने कहा ” में इस फिल्म के दुवा करती है हालांकि मेरे साथ इस फिल्म कॉन्ट्रेक्ट साइन किया हुआ है लेकिन अगर में किसी कारण के इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाती हूं तो भी में इस फिल्म का पूरा सपोर्ट करती हु।

1000017777

upcoming movie in march : मार्च में रिलीज होंगी ये खतरनाक फिल्मे , सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

कब रिलीज होगी Sanam Teri Kasam 2

आपको बता दे की यह फिल्म हमे 2026 में देखने को मिलेगी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 14 फ़रवरी 2026 को भारतीय सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इस फिल्म का दर्शको का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार इस फिल्म को सफल बनाने में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगा ।

सनम तेरी कसम 2 के लिए हर्षवर्धन कन्या कहना है।

अभिनेता हर्षवर्धन इस फिल्म के पार्ट 2 के लिए पूरी तरह से तैयार है उन्होंने कहा किं वह इस फिल्म के पार्ट 2 के लिए जी तोड़ मेहनत करेगें, उन्होंने बताया की वह इस फिल्म के री – रीलीज के लिए प्रड्यूसर के पास गए थे और इस फिल्म को रिरिलीज करवाया था अब वह फिर से इस फिल्म के पार्ट 2 के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा सकते है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment