Pulsar RS200: बजाज ने अपनी नई बाइक Pulsar RS200 जो की पल्सर सेगमेंट के अंदर आती हैं उसके अंदर बहुत से बदलाव किए हैं। इस बाईक का Look अब ऐसा हो गया है कि यह कई लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इस बाइक के अंदर लोगों की आंखों के साथ खेला गया है फोटो के हिसाब से आप देख सकते हैं कि इस बाइक का आगे का मुखड़ा किस तरह से डिजाइन किया गया है जो कि प्रत्येक व्यक्ति को आकर्षित करता है।
इस बाइक की डिजाइन पर इतना ध्यान दिया गया है कि यह बाइक अब R15 और KTM जैसी बड़ी बाइक को भी टक्कर दे रहे हैं यह बाइक अब आमतौर पर बाजारों में देखने को मिल जाती हैं क्योंकि, इसके अंदर बहुत तगड़े फिचर दिए गए हैं जिन्हें कि आप शायद नहीं जानते होंगे। साथ ही इस बाइक के अंदर जबरदस्त पावर दी गई है जिससे कि यह बहुत ज्यादा स्पीड के अंदर दौड़ सकती है।
यह इतनी भारी भरकम बाइक है कि इस बाइक की कीमत के अंदर दो स्प्लेंडर आराम से आ जाएगी , जो कि हम नीचे बात करने वाले हैं कि इस बाइक की कीमत कितनी है हालांकि, यह स्पोर्ट बाइक है लेकिन आपको इसमें सपोर्ट बाइक के और ऑफ रोड बाइक जैसे कई फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे , जिसे की आप अपने हिसाब से इस बाइक को चला सकते हैं।

pulsar rs 200 power and torque
अगर हम बात करें , इस बाइक के इंजन के बारे में तो इस बाइक के अंदर भारी भरकम इंजन दिया गया है इस इंजन की कुल क्षमता 199.5 सीसी की है जो की जबरदस्त पावर इस बाइक को प्रदान करते हैं यह इंजन इस बाइक के अंदर 24.5 ps का पावर देते हैं इसी के साथ यह 18.5 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करते हैं जो कि इसको इनिशियल में काफी ज्यादा बूस्ट प्रदान करता है।
Pulsar RS200 के अंदर आपको 199.5 सीसी का इंजन Liquid Cooled, Single Spark 4-Valve, FI Engine के साथ आता है यह इंजन बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी के अंदर आता है, जिसको की F1 इंजन के नाम से भी जाना जाता है। इस इंजन की क्षमता बहुत ज्यादा है इसलिए यह बाइक इसकी पावर की वजह से भी लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चित रहते हैं। इसके साथ ही यह बाइक आपको 6 गियर शिफ्ट के साथ मिलती है।
pulsar rs 200 features
अब हम बात करते हैं Pulsar RS200 के फीचर्स के बारे में जिन्हें की आपको बहुत कम पता होगा की बजाज पल्सर आरएस 200 के अंदर क्या-क्या फीचर्स आते हैं।
125cc में आने वाली हीरो की सबसे सस्ती, माइलेज भी जबरदस्त, कीमत सिर्फ… hero super splendor
आपको बता दे की कंपनी ने इस बाइक के अंदर बहुत ही एडवांस फीचर्स दे रखे हैं जिसके अंदर आपको मोड समेत कई फिचर मिलते हैं कि आपको सपोर्ट में चलानी है या ऑफ रोडिंग में चलानी है तो चलिए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में।
इस बाइक के अंदर आपको ABS Dual Channel सिस्टम मिलता है इसी के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी सुविधा भी जाती हैं इसी के साथ आपको ब्लूटूथ सिस्टम भी इसके अंदर दिया जाता है।
हम बात करें इसके राइडिंग मोड्स के बारे में तो इसके अंदर आपको जैसे की बरसात के समय बाईक चलानी है तो आपको इसके अन्दर बरसात का स्पेशली मोड मिल जाएगा। वहीं पर आपको रोड पर बाइक चलानी है तो आपको रोड का मोड मिल जाएगा और इसी के साथ आपको ऑफ रोडिंग का मोड भी इस बाइक के अंदर दिया जाता है।
India Post GDS ने 21,413 पदों पर बम्पर भर्ती निकाली जल्दी करे आवेदन नजदीक है अंतिम दिनांक
इसके साथ ही आपको Tripmeter , Odometer, Speedometer डिजिटल के अंदर ही मिलता है, वहीं पर इसके साथ आपको Tachometer भी डिजिटल के अंदर ही मिलता है जो की एक बेहतर अनुभव राइडिंग करते वक्त देता है। इसके साथ ही जैसे कि आपको आपके मोबाइल पर कोई कॉल आती है या मैसेज आता है तो उसका अलर्ट आपको इसके डिजिटल मीटर के अंदर देखने को मिलेगा।
नई HF डीलक्स बाइक: स्टाइल, परफॉर्मेंस और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन | जानिए सबकुछ!
What is the real mileage of Pulsar RS 200?
Pulsar RS 200 के अंदर पावर और फीचर भरपूर दिए हैं लेकिन इसकी माइलेज पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है। आपको बता दे की उपलब्ध जानकारी के अनुसार है इसका माइलेज 35 किलोमीटर पर लीटर बताया जा रहा हैं जो की एक एवरेज माइलेज बाइक देती हैं हालांकि इसका माइलेज इतना कम होने की वजह यह भी हो सकता है क्योंकि इसके अंदर बहुत ज्यादा पावर का इंजन दिया गया है।
pulsar rs 200 top speed
Pulsar RS 200 केअंदर 199.5 सीसी का इंजन दिया गया है जो की 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार इस बाइक को देता है हालंकि इसके बारे में हमको ज्यादा जानकारी नहीं मिले हैं लेकिन आपको बता दे कि यह बाइक शायद 140 से भी ऊपर रफ्तार पकड़ती होगी क्योंकि ,इसका इंजन बहुत ज्यादा पावरफुल है।
pulsar rs 200 price
हम बात करें बजाज Pulsar RS 200 के बारे में तो इसकी कीमत 1.84 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई गई है। आपको बता देंगे यह शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं इस बाईक की अधिक जानकारी लेने के लिए आप इसके नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं जो कि आपको सही जानकारी देगा क्योंकि, यह जानकारी पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध डाटा के अनुसार ली गए हैं जो कि गलत भी हो सकते हैं।
2 thoughts on “Bajaj Pulsar RS200 का नया लुक, R15 की करदी छुट्टी, दिए तगड़े फीचर…”