राजस्थान में मानसून की मार , कब होगी फसलों की बुवाई । जाने पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जयपुर , राजस्थान: राजस्थान में इस वर्ष की मानसून की बहुत मार हो रही जून 12 से राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है बीच में कुछ ही दिनों मोका दिया लेकिन जुलाई में मानसून की मार फिर झेलनी पड़ सकती है क्योंकि, इस वर्ष मानसून बहुत तेज बरस रहा है ।

आज भी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का मौसम बना हुआ है और आज भी कई इलाकों में बारिश हुई है जिसमे टोंक , सवाई माधोपुर शामिल है ।

Viral: भांजी चिल्लाती रही, नही माने मामा , आगे देखें क्या हु़वा ?

जानिए कब होगी भारी बारिश

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी लगातार बनी हुई है और संभावना जताई जा रही है की मानसून के इस सप्ताह में भारी बारिश हो सकती है । इसके कारण लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

किसान फसलों को नहीं कर पाए बुवाई

राजस्थान में बारिश के चलते कई इलाकों में किसान फसलों की बुवाई करने में नाकाम रहे अधिकतर किसान उन इलाकों में बुवाई करने में असमर्थ है जिन काली मिट्टी , दोमट या फिर चिकनी मिट्टी पाई जाती है । सवाई माधोपुर, टोंक , बूंदी , जयपुर , अलवर , अजमेर , हनुमानगढ़ के अलावा अन्य जिलों में कई इलाकों में किसान बारिश की वजह से खेतो में फसलों की बुआई करने में नाकाम नजर आ रहे है ।

नाबालिक लडकी ने किया डेटिंग से मना तो लड़के दिया 34वी मंजिल से धक्का , पुलिस ने बताई पूरी कहानी

कब तक होगी फसलों की बुवाई

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुशार इस सप्ताह भरी बारिश हो सकती है । लेकिन किसान साथियों से निवेदन है की मौसम का इंतजार न करते जैसे ही आपको मोका मिलता है , तुरंत फसलों की बुवाई कर ले ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Naresh Kumar

में नरेश कुमार tvsot.in वेबसाईट का मालिक हु, मे इस वेबसाईट पर आपको विभिन्न तरह की न्यूज के बारे में अपडेट देता हु ।

Leave a Comment