भांडुप, मुम्बई : मुंबई से एक बड़ी खबर अभी सामने आ रही है जो की दिल दहला देने वाली खबर है । इस खबर में बताया जा रहा है की एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की ने 16 वर्षीय नाबालिक लड़के से डेटिंग को लेकर इनकार किया तो लड़के ने 31वी मंजिल से लड़की को धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई है । जिसके बाद लड़के ने पढ़ाई को लेकर तनाव के बारे में बताते हुए लड़की ने आत्म हत्या कर ली है ।
क्या है खबर की पूरी सच्चाई
10 लाख का लोन 3 लाख माफ , सिर्फ महिलाओं के लिए सरकारी योजना
यह घटना मुंबई के भांडुप की है इस घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया की एक नाबालिक लड़की लड़के से पढ़ाई के सिलसिले में मिलने गई थी जिसके बाद लड़का उसे 31 वी मंजिल पर ले गया जिसके बाद उनके बीच डेटिंग को लेकर बहस हो गई , गुस्से में आकर लड़के ने लड़की को 31 वी मंजिल से लड़की को धक्का दे दिया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई उसके बाद , लड़के ने लड़की का मोबाइल भी फेक दिया । जब सिक्योरिटी गार्ड ने लड़की को लास देखी तो पुलिस को फोन लगाया , जिसके बाद लड़के ने बताया की लड़की ने पढ़ाई के तनाव में आकर लड़की ने 31वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। उस लड़के इस मौत को आत्महत्या बता दिया ।
किशानो के लिए खुशखबरी ! ट्रेक्टर खरीदने पर मिलेगी 20-50% तक सब्सिडी , यहां देखे पूरी जानकारी
ऐसे आई लड़के की सच्चाई सामने
अधिकारियों ने बताया की जब हमने इस मामले की जांच की तब हमने सीसीटीवी को भी देखा जिसमे इस घटना की जानकारी मिली जिसके बाद बच्चे को गिरफतार किया गया जिसके बाद बच्चे ने ऊपर दी गई पूरी कहानी बताई और अपना जुर्म कबूल किया ।
में नरेश कुमार tvsot.in वेबसाईट का मालिक हु, मे इस वेबसाईट पर आपको विभिन्न तरह की न्यूज के बारे में अपडेट देता हु ।