कुम्भ के मेंले में माला बेचने एक लड़की मोनालिसा अभी बहुत चर्चा में है उनकी चर्चा अधिकतर उनकी हिरनी जैसी आँखों को लेकर हुई , किसी व्यक्ति ने उनकी Monalisa की विडिओ बनाकर शोशल मिडिया पर अपलोड कर दी , जिसके बाद वह विडियो इस्तनी वायरल हुई की वह रातो रात स्टार बन गई , जिसके बाद देखते ही देखते उनकी पास ज्यादा भीड़ होने लगी |
इस बीच वायरल हुई Monalisa के पास लोग फोटो खिचाने आने लगे देखते इतनी भीड़ लग गई की , उनको वापस अपने शहर इंदोर लोटना पडा , आपको बता दे की , Kumbha Viral girl Monalisa एक फुल बेचने वाली लड़की है जो की कुम्भ के मेले फूल बेचने इन्दोर से गई थी , लेकिन यह शोशल मिडिया का जमाना है जिसमे भी किसी व्यक्ति द्वारा शोशल मिडिया पर उनकी विडिओ अपलोड कर दी जिसके बाद वह वायरल हो गई और वह रातो रात स्टार बन गई |

Kumbha Viral girl Monalisa को बॉलीवुड में मिला मोका |
आपको बता दे की Kumbha Viral girl Monalisa को बॉलीवुड ने मोका दे दिया है , उनको फिल्म के अन्दर लीड रोल मिला है जिसके अन्दर वह रिटायर फोजी की बेटी का रोल निभाएंगी लेकिन , इसके लिए उन्हें पहले ट्रेनिंग से गुजरना होगा, जो की मुंबई में होगी , फिल्म के अन्दर रोल निभाने से पहले मोनालिसा मुंबई के अन्दर तीन महीने की ट्रेनिंग करेंगी जिसके बाद वह फिल्म के अन्दर एक्टिंग करेगी |
किस फिल्म में दिखेंगी Kumbha Viral girl Monalisa
Kumbha Viral girl Monalisa बॉलीवुड के अंदर कदम रखने वाली है , मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा द्वारा ऑफर दिया गया , जिसके लिए मोनालिसा के घरवाले भी राजी हो गए है , सनोज मिश्रा ने उनको ‘ द डायरी ऑफ़ मणिपुर ‘ फिल्म के अन्दर लीड रोल निभाने का मोका दिया है |

सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ द डायरी ऑफ़ मणिपुर ‘ के अन्दर मोनालिसा को रिटायर फोजी की बेटी की भूमिका दी है , जो की उस फिल्म का लीड रोल बताया जा रहा है इस फिल्म के मोनालिसा को तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए मुंबई जाना होगा , जिसके बाद वह बॉलीवुड के अन्दर कदम रखेगी |
मोनालिसा हमारी जानकारी के मुताबिक एक एसी लड़की है जिसने की मात्र कुछ ही समय पहले वायरल होने के बाद उनको लगभग एक ही महीने के भीतर बॉलीवुड ने अपने पास बुला लिया , चुकी उनकी सादगी और हिरनी जैसी आँखों ने उनको सबका मनमोहक जो बना दिया है , उनकी काबिलियत और सुन्दरता की बदोलत बॉलीवुड में वह अपना कदम रखने वाली है |
Seriously many of great knowledge.