खाकी: द बंगाल चैप्टर 2 : खाकी: द बंगाल चैप्टर 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसके अंदर भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की झलक देखने को मिली , जिससे यह साबित होता है की इस वेब सीरीज के अंदर सौरव गांगुली भी है ।
इस बात खुलासा खाकी: द बंगाल चैप्टर 2 वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक नीरज पांडे ने किया है , हालांकि उन्होंने ज्यादा कुछ तो नही बताया है जब मीडिया के द्वारा उनसे बंगाल टाइगर यानी सौरव गांगुली जो की पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके है उनकी मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ” जहा तक सौरव का सवाल है , देखते जाइए ” इतना कहकर बात खत्म कर दी हालांकि यह एक मिस्ट्री भरा जवाब था , लेकिन इससे यह स्पष्ट होता है की इस वेब सीरीज के अंदर हमको सौरव गांगुली भी दिखेंगे ।
सौरव गांगुली की इस वेब सीरीज के अंदर आने की खबर सुनने के बाद फंस के दिलो में आस लग गई , उम्मीद है की वह नही टूटेगी। क्योंकि क्रिकेटर अब अभिनेता बनाने की तैयारी में है , क्योंकि उन्होंने बहुत पहले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया था ।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब नीरज से कोलकाता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की उन्हें कोलकाता से बहुत लगाव है और वह कोलकाता में ही पले बढ़े है और पैदा हुए जिसके कारण उन्होंने खाकी वेब सीरीज के लिए कोलकाता को ही चुना है।
फाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मे अभी जाने
किस बारे में है खाकी वेब सीरीज
इस वेब सीरीज के अंदर आपको क्राइम और ड्रामा के सीन देखने को मिलेंगे इसके साथ ही इसके अंदर मुख्य पार्ट एक कलेक्टर के ऊपर आधारित है जो की वहा पर ही रहे अपराध के बीच संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है , यह वेब सीरीज सन 2000 के समय पर आधारित बताई जा रही ।
कब रीलीज होगी खाकी: द बंगाल चैप्टर 2
नेटफ्लिक्स यूट्यूब पर रिलीज हुआ ट्रेलर इस वेब सीरीज का बहुत ही खतरनाक ट्रेलर है , और यह वेब सीरीज 20 मार्च 2025 को Netflix पर रिलीज होने वाली है।
2 thoughts on “खाकी: द बंगाल चैप्टर 2 में दिखेंगे क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, प्रशंशको की बडी आस।”