स्पीकर तोड़ने पर बच्चे ने ली मां की जान , गला घोटकर शव को बेड में छिपाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कानपुर , रावतपुर: अभी हाल ही में कानपुर के रावतपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे एक बच्चे ने अपनी ही मम्मी को गला घोटकर मार डाला ।

NDTV की रिपोर्ट के अनुशार कानपुर के कल्याणपुर थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है ,एक बच्चा जो की तेज आवाज में गाने सुन रहा था और उसकी बीमार मां उसे बार बार रोक रही थी लेकिन बच्चा जब नही माना तो उसकी मम्मी ने बच्चे का स्पीकर तोड़ दिया और बच्चे को थप्पड़ भी जड़ दिया , जिसके बाद बच्चे ने जो किया उसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे ।

Housefull 5 की अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा ने किया चौकाने वाला खुलासा! मेने कभी नहीं सोचा ।

बच्चे को थप्पड़ जड़ना और उसका स्पीकर तोड़ने मां की इतनी बड़ी गलती साबित हुई की उसे इसके बदले सिरफोट ही मिली । क्योंकि बच्चे को थप्पड़ जड़ने के बाद बच्चे को जोरदार गुस्सा आया जिसके बाद बच्चे ने मां को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया । जिससे मां नीचे गिर गई , उसके बाद बच्चे ने उसकी मां का गला दबाकर उसकी हत्या की ओर उसके बाद शव को बक्से वाले बेड के अंदर छिपा दिया ।

yezdi adventure 2025 – नए अवतार में जीता लोगो का दिल , जानिये क्या क्या है खास ?

लेकिन जब छोटा बेटा स्कूल से आया तो यह सारी बाते सामने आई , जब छोटे बेटे ने अपनी मां की छानबीन की तब उसे बेड के बाहर दुप्पथा लटका हुआ मिला तो बच्चे ने बेड खोलकर देखा जिसके बाद उसने उस बेड के अंदर अपनी मां को पाया जिसके बाद बच्चे ने पुलिस को इसकी शिकायत की ।

साउथ के इस एक्टर को कोकीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार, जुलाई तक जेल में रखने का ऐलान

मौके पर पहुंची पुलिस तो बची हुई थी कुछ सांसे

छोटे बच्चे द्वारा शिकायत करने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बेड के अंदर से से शव को निकाला , लेकिन पुलिस ने जब शव को निकाला तो उसमे कुछ सांसे बची हुई थी जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई और वहा पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

कल्याणपुर एसीपी रंजित कुमार ने इस घटना के बारे में बताया की ” जब हम वहा पहुंचे तो उर्मिला की सांसे चल रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , जिसके बाद छोटे बैठे कोटिल्य की शिकायत पर बड़े बेटे कन्नू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रहे है । एसीपी ने यह भी स्पष्ट किया है की हम इस मामले की जांच गहनता से करेंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Naresh Kumar

में tvsot.in वेबसाईट का मालिक हु, मे इस वेबसाईट पर आपको विभिन्न तरह की न्यूज के बारे में अपडेट देता हु ।

Leave a Comment