ICC T20 Rankings के अंदर है सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी कर दी गई है यह ICC T20 Rankings बुधवार को जारी किए गए हैं जिसमें अभिषेक शर्मा का बेहतरीन मुकाबला देखते हुए वह डायरेक्टर 38 से नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं आपको बता दे कि अभिषेक शर्मा ने इस वर्ष T20 में अच्छा प्रदर्शन किया है इसमें उन्होंने अपनी रैंकिंग को सीधे तौर पर प्रभावित किया है|
अभिषेक शर्मा पहले ICC T20 Ranking के अंदर 40 से स्थान पर रहते थे लेकिन इंडिया और इंग्लैंड के मुकाबले के अंदर उन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है उनकी तूफानी शतक पारी के अंदर उन्होंने मात्र 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी कंप्लीट की हैं इस पारी में उन्होंने कई छक्के और चौक के लगातार जड़े हैं| उन्होंने इस पारी के अंदर करीब सात चौके और 13 छक्के लगाए हैं|
आगा खान का 88 वर्ष की आयु में निधन: इस्माइली मुसलमानों के 49वें नेता और अरबपति परोपकारी की जीवन गाथा

यह तूफानी पारी खेलने के बाद वहICC T20 Ranking के अंदर अपनी जगह टॉप 10 के अंदर बनाए हैं उन्होंने इस सीरीज में दूसरे नंबर की रैंकिंग हासिल की है वहीं पर पिछले पांच मेंचो के अंदर उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाया है अभिषेक शर्मा ने 55.80 की औसत से 279 रन बनाए हैं अब वह दर्शकों के बीच एक तूफानी बल्लेबाजी बन चुके हैं अपनी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत थी वह 40 वे नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं|
अभिषेक शर्मा को 829 रेटिंग मिली है जो की नंबर वन के खिलाड़ी से मात्र 26 रेटिंग कम है वहीं पर तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉप 10 की लिस्ट में रहे हैं तिलक वर्मा को 803 अंक और कप्तान सूर्यकुमार यादव को 738 अंक मिले हैं इन्हीं अंकों की वजह से तिलक वर्मा आज तीसरे पायदान पर हैं और सूर्यकुमार यादव पांचवें पायदान पर खिसक चुके हैं|
Sky Force movie total collection : जानिये अब तक कितनी कमाई की Sky Force movie

इससे पहले वह तिलक वर्मा दूसरे और सूर्यकुमार यादव चौथ नंबर पर मौजूद थे ,लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन के अंदर अच्छा प्रदर्शन है नहीं किया जिसकी बदौलत उनकी ICC T20 Ranking में उनको नुकसान देखने को मिला वहीं पर है तिलक वर्मा भी कोई भी बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे जिसके कारण उनकी रैंकिंग में गिरावट हुई।
ICC T20 Rankings में कोन है 1 नंबर
आपको बता दे की ICC T20 Rankings में इंडिया का कोई भी बल्लेबाज है पहले पायदान पर नहीं पहुंचा है क्योंकि, अभिषेक शर्मा की खतरनाक बल्लेबाजी के परिणाम स्वरुप वह भी दूसरे स्थान पर ही रहे हैं उनके अंक पहले स्थान वाले से मात्र 26 से रेटिंग कम है| ICC T20 Ranking में ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले पायदान पर विराजमान है | उनको सिर्फ 1 पायदान पर पहुंचने के लिए 855 अंकों की आवश्यकता रहि जिसे की उन्होंने हासिल कर लिया, वहीं पर अभिषेक शर्मा उनसे सिर्फ 26 अंक ही पीछे हैं|
छक्के पे छक्का अभिषेक शर्मा ने तोड़ दी इंग्लैंड की कमर
ICC T20 ranking में दूसरे, तीसरे और पांचवी पायदान पर इंडिया के बल्लेबाज रहे हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल्म साल्ट 798 रेटिंग के साथ चोथे स्थान रहे हैं उन्होंने इंग्लैंड और इंडिया के बीच जो आखिरी मुकाबला हुआ था, उस मुकाबले के अंदर उन्होंने अर्धशतक जमाया था | पांचवी स्थान पर सूर्यकुमार यादव के बाद छठे स्थान पर इंग्लैंड के ही कप्तान जोस बटलर 729 रेटिंग के साथ टॉप टेन की रैंकिंग में रहे हैं |वहीं पर सातवें स्थान पर है पाकिस्तान के बाबर आजम रहे जिनको 712 रेटिंग मिली है।
गेंदबाजों की सूची में भारत के खिलाड़ी
भारत के मशहूर गेंदबाज जो की T20 के अंदर सर्वाधिक विकेट लिए हैं और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजे गए हैं हम बात कर रहे हैं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जिन्होंने इंग्लैंड के साथ T20 मुकाबले की सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट अपने नाम किए थे, वह टॉप 10 की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं|
उनके संदर्भ गेंदबाजी को देखते हुए वह दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं वहीं पर स्पिनर रवि बिश्नोई रवि बिश्नोई चोथे और हर्षदीप सिंह 9 पायदान पर पहुंचे हैं इस सूची में आज पहले पायदान पर वेस्टइंडीज के स्पिनर अखिल हुसैन है जिनके 707 रेटिंग मिली है वहीं पर मशहूर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के 705 अंक हैं।
2 thoughts on “ICC T20 Rankings: अभिषेक शर्मा पहुचे 2नंबर पर 1 पर कोन”