Delhi election live result : दिल्ली चुनाव के नतीजे आज जारी होने वाले है , यह नतीजे आज सुबह 8 बजे से जारी होने है वाले है इन नतीजो से पहले शुक्रवार को अरविन्द केजरीवाल ने x पर पोस करके विपक्ष पर आरोप लगाया है की उनके उम्मीदवारों को नतीजो से पहले ही खरीदने कि तैयारी कि जा रही है|
उन्होंने x पर पोस्ट में लिखा ” कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।की”
उन्होंने बताया की यह फर्जी सर्वे करवाया जा रहा है , मुकेश अह्ल्वत ने भी यह बात x पोस्ट में साझा कि है उन्होंने पोस्ट करने के साथ ही जिस मोबाइल नम्बर से फोन आ रहा था उसे भी अपनी पोस्ट में शेयर किया , मुकेश ने अपनी पोस्ट में लिखा है की ” मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी
@ArvindKejriwal जी का साथ नहीं छोडूंगा। मुझे इस नंबर से फ़ोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। “आप” छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूँ कि जो इज़्ज़त केजरीवाल जी ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूँगा।” इस पोस्ट को अतिसी ने रिपोस्ट किया है |
मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी @ArvindKejriwal जी का साथ नहीं छोडूंगा।
— Mukesh Ahlawat (@mukeshahlawatap) February 6, 2025
मुझे इस नंबर से फ़ोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। “आप” छोड़ के आ जाओ।
मैं इनको कहना चाहता हूँ कि जो इज़्ज़त केजरीवाल जी ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है,… pic.twitter.com/ZrqIC0R4WD