Badarpur election Result today : बदरपुर विधानसभा क्षेत्र जो नई दिल्ली में है वह उनके अभी चुनाव के परिणाम घोषित किया जा रहे हैं वहां पर 22 राउंड की गिनती होनी है जिसमें से 12 राउंड की गिनती हो चुकी है इस गिनती के अंदर है भारतीय जनता पार्टी के नारायण दत्त शर्मा 2023121 वोटो से पीछे चल रहे हैं वहीं पर आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी 23121 वोटो से आगे चल रहे हैं।
नारायण दत्त शर्मा भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार को अब तक के 44358 वोट मिल चुके हैं लेकिन वह अभी दूसरे स्थान पर हैं वहीं पर आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेता जी को 67479 वोट मिले हैं जिससे कि वह पहले स्थान पर चल रहे हैं यह जानकारी 1:14 की है जब आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं।

Badarpur election Result today के अंदर आपको बता दे की इस विधानसभा क्षेत्र से कई उम्मीदवार अपनी जीत के लिए पर्यतन कर रहे हैं यहां पर मुख्यतः चार कैंडिडेट है देख रहे हैं जिसमें पहले नंबर पर आम आदमी पार्टी के राम सिंह जी और दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के नारायण दत्त शर्मा भाग ले रहे हैं वहीं पर कांग्रेस के अर्जुन सिंह बढ़ाना को अब तक सिर्फ 2126 वोट ही मिले हैं एवं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप को 1413 वोट मिले हैं।
13 राउंड में भी रामसिंह आगे
कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के वोट के बीच में लगभग 50% का डिफरेंस है वहीं पर अब तक तेरा राउंड की गिनती हो चुकी है जिसमें राम सिंह नेताजी आगे चल रहे हैं 1:00 बजे 1:18 पर 13 राउंड की गिनती हुई है इसमें आम आदमी पार्टी के राम सिंह जी नेताजी 26659 वोटो से आगे चल रहे हैं वहीं पर भारतीय जनता पार्टी के नारायण दत्त शर्मा 26629 वोटो से पीछे चल रहे हैं राम सिंह को अब तक 74394 वोट मिल चुके हैं वहीं पर भारतीय जनता पार्टी के नारायण दत्त शर्मा को 47735 वोट मिल चुके हैं