पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंदर यूपीएससी के टीचर अध्यापक अवध ओझा की 13वे राउंड में करारी हार हो चुकी है वहां का रिजल्ट सबके सामने आ चुका है जिसके अंदर अवध ओझा भारतीय जनता पार्टी के रवि नेगी से बुरी तरह हार चुके हैं यह कोई छोटा-मोटा डिफरेंस नहीं है यह कई बड़े आंकड़ों का डिफरेंस है जिसके अंदर अवध ओझा की हार 28072 वोटो से हुई है यह हर का आंकड़ा बहुत लंबा है।
अवध ओझा से जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने अवध ओझा को हरा दिया है उन्होंने 28072 वोटो से जीत हासिल की है जिससे कि एक जोरदार झटका मिला है।
अवध ओझा ने अपनी हार के बारे में ज्यादा बात ना करते हुए कहा कि “हम लोगों के बीच नहीं जा पाए। पहली बार राजनीतिक पार्टी शुरू किया उसमें मेरी सेकंड पोजीशन है और मैं उपलब्धि से बहुत खुश हूं शायद जनता को ऐसा लगता है कि बदलाव होना चाहिए लंबे समय के बाद दूसरी पार्टी को भी मौका मिलना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि वह अब पटपड़गंज जाएंगे और एक बेहतरीन तैयारी के साथ वापस लोगों के बीच जाकर अपनी राजनीतिक तैयारी को पूरी करेंगे।
उन्होंने कहा” कि मुझे जनता ने सम्मान दिया है मैं जनता से मिल नहीं पाया हूं फिर भी मुझे दूसरी पोजीशन पर लाकर जनता ने सम्मान दिया है।”
आपको बता दे की ओझा सर ने अपनी राजनीतिक पारी में पहली बार 2025 के अंदर शुरुआत की है उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था । इसके बाद वह पहली बार इलेक्शन में दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र पटपडगंज के अंदर चुनाव लड़े थे। उनके विपक्ष में भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी थे जिन्होंने उनको हराया है भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी ने उनको 28072 वोटो से हराया है।
1 thought on “अवध ओझा की हुई करारी हार कहा ” कल से तैयारी करेगें””