TVS की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली है बाइक Tvs apache RTR 160 जिसको की कई सालो से लोगो ने अपने दिलो में बसा रखा है वह अब सिर्फ 1,18,142 की एक्सशोरूम कीमत पर लोगो के सामने रखी गई है जिसके अंदर की भरपूर फिचर आपको इस बाइक के मिलते है । तो चलिए जानते है इस बाइक के फिचर और पावर के बारे में –
Apache RTR 160 में मिलती है जबरदस्त पावर
इस बाइक की पावर की बात करे तो इस बाइक के अंदर आपको 159.7सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जो की 5 स्पीड गियर के साथ मिलता है । यह इंजन 15.82बीएचपी की पावर और 13.85Nm का टॉर्क के साथ 107kmph की हाई स्पीड देती है इतना भारी इंजन होने के बावजूद यह बाइक कंपनी के अनुशार 61KMPL का माइलेज देती है।
yezdi adventure 2025 – नए अवतार में जीता लोगो का दिल , जानिये क्या क्या है खास ?

Apache RTR 160 के मिलते है जबरदस्त फिचर
इस बाइक के अंदर आपको कई बेहतरीन फिचर मिलते है जिसमे की इसके अंदर Telescopic suspension, disk brakes, rear adjusteble suspension मिलते है इसके साथ ही इस बाइक के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है है जिसके अंदर भी आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती है। बात करे इसकी हैडलाइट के बारे में तो इसके अंदर आपको led headlight मिलती है। जो DRL के साथ मिलती है ।
Jeep Meridian एक बेहतरीन SUV जो आपको देती है तगड़े फीचर, कीमत जानकर चोक जाएंगे।

इतनी कीमत पर मिल रही है Apache RTR 160
बात करे इस बाइक की कीमत के बारे में तो इस बाइक की शुरुवाती कीमत 1,18,142 रुपए शुरुवाती कीमत है जो की इसकी एक्सशोरूम कीमत है तथा यह बाइक की कीमत मॉडल के अनुशार बढ़ती जाती है । जो की 1,34,320 रूपए तक हो सकती है ।