छतरपुर, मध्यप्रदेश: अभी हाल ही एक खबर कीमें आई जिसके अंदर बताया जा रहा है की टेंट के गिरने से 1 श्रद्धालु की मोत हो गई है तथा 8 लोग घायल हो गए है ।यह एक बहुत दर्शन हादसा है । अब जानना यह है की इस घटना की जिम्मेदारी बागेश्वर धाम लेगा या कोई और , चलिए जानते है पूरी खबर।
Viral: भांजी चिल्लाती रही, नही माने मामा , आगे देखें क्या हु़वा ?
कब और कहा हुआ हादसा ?
यह घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर गांव की बताई जा रही है जहा पर स्थित बागेश्वर धाम में यह हादसा हुआ है । इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुशार यह घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है , इस समय बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा आरती का समय था तब यह घटना हुई है।
राजस्थान में मानसून की मार , कब होगी फसलों की बुवाई । जाने पूरी खबर
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा
इंडिया टीवी रिपोर्ट के अनुशार मध्यप्रदेश के छतरपुर के गड़ा गांव में यह आयोजन हो रहा था तभी वहा पर भारिश आ गई जिससे बचने के लिए सभी श्रद्धालु टेंट के अंदर बारिश से घुसने के लिए पहुंचे इसी टेंट के लोहे का एंगल गिरा जिसके कारण एक आदमी की मौत हो गई और 8 आदमी घायल हो गए । घायल लोगो को छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।और वहा पर उनका इलाज चल रहा है ।
में नरेश कुमार tvsot.in वेबसाईट का मालिक हु, मे इस वेबसाईट पर आपको विभिन्न तरह की न्यूज के बारे में अपडेट देता हु ।