ayushman card : भारत सरकार द्वारा भरता के हर नागरिक को फ्री इलाज की सुविधा देने की घोषणा के तहत ayushman card की स्थापना की गई है , इस कार्ड के जरिये आप देश में कही पर भी 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते है , इसके लिए आपका आयुष्मान कार्ड का बनाना जरुरी है ताकि आप पर आये बीमारी के संकट से आपको छुटकारा मिल सके |
ayushman card apply online के लिए भारत सरकार द्वारा इसका आधिकारिक पोर्टल भी लोंच किया गया है , जो की बिलकुल सिंपल स्टेप में आप ayushman card को बना सकते है | जिससे की आपको भी इस कार्ड के जरिये फ्री में इलाज मिल सके , इसके बारे में हमने निचे लिख रहा है |
PM किसान : 20 क़िस्त के लिए KYC जरुरी , घर बेठे ऐसे करे KYC
आयुष्मान कार्ड बनवाने के दस्तावेज
ayushman card apply online के लिए कुछ दस्तावेज मांगे गए है जो की आपके पास होना जरुरी है |
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल id { अगर हो तो }
Free Silai Machine Yojana: 15000 की सहायता, तीन लाख का लोन , कैसे करे आवेदन
ayushman card online आवेदन कैसे करे |
ayushman card को आप दो तरीके से बनवा सकते है अगर आप को ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप किसी भी एमित्र या CSC सेंटर पर जाकर बनवा सकते है , घर पर ayushman card बनाने के लिए निम्न स्टेप को फोलो करना होगा जिन्हें हमने निचे लिखा हुवा है |
Instant loan : आधार से मिलेगा 55000 का लोन तुरंत मिलेंगे – ऐसे करे आवेदन
- ayushman card online बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्कामान कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट ( https://beneficiary.nha.gov.in/ ) पर जाना है |
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Beneficiary आप्शन को सलेक्ट करना है|

- उसके बाद आपको केप्चा , मोबाइल नंबर सबमिट कर देना है
- उसके बाद otp डालना है
- उसके बाद आपको अपना पता दर्ज करना है

- उसके बाद आपको योजना का चयन करना
- आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है
- उसके बाद आपके सामने परिवार की लिस्ट आ जाएगी
- जिसके अंदर जिसका भी आयुष्मान कार्ड बनवाना है उसकी yc करनी होगी |
- उसके बाद मांगी गई जानकारी सही से भरनी है |
- जिसके बाद सबमिट कर देनी |
- जिसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा |
- जिसे आप डाउनलोड कर सकते है |