honda activa 7g: हौंडा ने अपने honda activa 6g स्कूटर का अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतारने की योजना बना ली है , यह honda activa 6g के मुकाबले बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि अब इसमें नए फिचर भी जोड़े जायेंगे जो की स्कूटर को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते है |
honda activa 7g के फीचर और पॉवर
हालाँकि honda activa 7g के अंदर फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रखी , लेकिन जैसा की honda activa 6g के अंदर जो फीचर थे उनमे ज्यादा बदलाव किये जायेंगे , लेकिन पॉवर समान रहने की उम्मीद है जैसा की आपको पता होगा की honda activa 6g के अंदर 110cc इंजन पॉवर सेगमेंट के 109cc की पॉवर मिलती है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है की honda activa 7g के अंदर भी वही इंजन देखने को मिले , यह इंजन बहुत शानदार है क्योंकि यह इंजन जबरदस्त पॉवर देता है , आपको बता दे की यह इंजन 7.6 bhp की पॉवर और 8.8nm का टोर्क देता है |
बात करे इस स्कूटर की माइलेज के बारे में तो यह स्कूटर बहुत ही शानदार माइलेज देता है , यह 45-50 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज आराम से दे देता है , वही पर इसके अंदर आपको 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है वाही पर इसके अंदर आपको आगे वाले टायर 12 इंच में और पीछे वाले टायर 10 इंच में मिलते है |
honda activa 7g price
honda activa 7g की कीमत के बारे में बात करे तो यह स्कूटर आपको 80000-90000 की एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्द होने की सम्भावना है |
honda activa 7g कब लोंच होगा
यह स्कूटर बहुत जल्द लोंच होने वाला है इसके इंतज़ार करते ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है आपको honda activa 7g सम्भावित अप्रेल 2025 के अंदर लोंच हो सकता है |
2 thoughts on “honda activa 7g: दमदार पॉवर और जबरदस्त माइलेज के साथ लोंच होने वाला”