Vantara: PM नरेंद्र मोदी ने वनतारा का दौरा और उद्धघाटन किया, जहा उन्होने शेर के बच्चें को खाना खिलाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में स्थित Vantara वन्य जीव संरक्षण केन्द्र का दौरा किया जहा पर कई प्रजातियों के जानवरो को रखा गया है , आपको बता दे की यह अधिकतर वह जानवर पाए जाते है जो की लुप्त होने की कगार पर है , जिसके कारण यहा पर जानवरो का बेहतरीन अस्पताल भी बनाया गया है ।जिससे कि जानवरो को बीमारी और अन्य खतरो से बचाया जा सके।

भिड़े बना विलेन करवा दी सोनू की शादी, उदास हुआ टप्पू, आगे क्या होगा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में

Pm modi ने आज इस जंगल का दौरा किया और उद्धघाटन भी किया , बताया जाता है की यह अभ्यारण दुनिया के बेहतरीन अभ्यारणों के अंदर शामिल है , यहां पर वैश्विक स्तर की चिकित्सा संबंधी सुविधाए दी गई है, जिनमे एमआरआई, सीटी स्कैन, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा और आंतरिक चिकित्सा आदि कई बेहतरीन सुविधाओ का जिक्र किया गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वनतारा में पीएम मोदी ने चिकित्सा सुविधाओं का दौरा किया जिसमे कार से टकराने वाले तेंदुए का इलाज भी शामिल है और कई जानवरो के साथ मस्ती भी की , जिसमे उन्होंने शेर के बच्चे का खाना खिलाया और कई जानवरो को नजदीक से देखा । आपको बता दे की इस अभ्यारण में विभिन्न प्रकार के जानवर है जिनमे शेर, तेंदुआ , एशियाई शेर, सफेद शेर , दो मुंह वाला साप, क्लाउडेड तेंदुए , कैराकल का बच्चा ( दुर्लभ प्रजाती) आदि शामिल है।

upcoming movie in march : मार्च में रिलीज होंगी ये खतरनाक फिल्मे , सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

पहले भारत के अंदर कैराकल बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते थे लेकीन अब यह धीरे धीरे लुप्त होने की कगार पर पहुंच चूके है , इनकी संख्या बड़ाने और लुप्त होने से बचाने के लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे है। आपको बता दे की इन्हे प्रजनन के लिए कैद में ही पाला जाता है और प्रजनन होने के बाद इनको वापस जंगल में छोड़ दिया जाता है। ताकि इनकी संख्या बढ़ाई जा सके ।

प्रधान मंत्री ने कई चिकित्सा सेवाओं का अनावरण भी किया जिसके अंदर एमआरआई, सीटी स्कैन, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा और आंतरिक चिकित्सा आदि शामिल है इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का भी दौरा क्या है जहा पर घायल तेंदुए का इलाज चल रहा था ।

पीएम मोदी ने कई खतरनाक जानवरो को नजदीक से देखा है जिनमे सर्कस से बचाए गए शेर गोल्डन टाइगर, चार स्नो टाइगर्स शामिल है जिनको की सरकार के अंदर मजबूरन यातनाओं का सामना करना होता होगा । उसके साथ ही pm modi ने सफ़ेद शेर और एक स्नो लेपर्ड को भी नजदीक से देखा , इसी के साथ कई खतरनाक साप, गैंडा, जिराफ, आदि को नजदीक से देखा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment