OLA Roadster X Plus: ओला ने अपनी 501 किलोमीटर की रेंज वाली बाइक OLA Roadster X Plus को लोंच कर दी है जिससे मार्केट के अन्दर सस्ती और ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर शामिल हो चुकी है आपको बता दे की इस रेंज की इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही महंगी मिलती है | लेकिन ओला द्वारा निकाली गई यह बाइक इसकी रेंज को देखते हुए काफी अच्छी मानी जा है |
OLA Roadster X Plus range and power
ola की बाइक OLA Roadster X Plus जो की एक एक इलेक्ट्रिक बाइक ई यह बाइक जबरदस्त है तथा इसकी रेंज भी कमाल की है ,ola ने द्वावा किया है की यह बाइक 501 किलोमीटर से ज्यादा एक बार चार्ज होने पर चल सकती है |
नई HF डीलक्स बाइक: स्टाइल, परफॉर्मेंस और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन | जानिए सबकुछ!
हालांकि ola ने इस बाइक को दो मोडल के साथ के बाजार में उतरा है जिसमे आपको बता दे की OLA Roadster X Plus के अन्दर 501 किलोमीटर की रेंज मिलती है और OLA Roadster X में सिर्फ 252 किलोमीटर की रेंज मिलती है | और इसी के साथ ही आपको यह बाइक 3 साल की वारंटी के साथ भी मिलती है जिससे की हमें और ज्यादा फायदा मिल जाता है |
OLA Roadster X Plus feature and specification
अगर हम बात करे इसके फीचर के बारे में आपको बता दे की यह बाइक के पूरा डिज़िटल सिस्टम मिलता है यह बाइक पूरी तरह डिज़िटल है इस बाइक के अंदर आपको तीन मोड़ देखने को मिलते है जो की sports, normal, eco मोड़ है जिससे आप इस बाइक को अपने हिसाब से चला सकते हो |
Honda Hornet 2.0: गजब का माइलेज और पॉवर

OLA Roadster X Plus price
आपको बता दे ओला ने इस बाइक की कीमत बहुत ही माध्यम रेंज के अंदर रखी है जो की यह मिडिल क्लास व्यक्तियों के लिए ख़ुशी की बात है | ओला ने OLA Roadster X Plus की कीमत 1,54,999 रूपये रखी गई है और OLA Roadster X जो 252 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है इसकी कीमत 1,04,999 राखी गई है