Kawasaki Ninja 500: जाने कीमत, फिचर , टॉप स्पीड, पॉवर और भी बहुत कुछ

Kawasaki Ninja 500 : kawasaki ने अपनी नई बाइक मार्केट में लॉन्च कर दी है जिसका नाम Kawasaki Ninja 500 । इस बाइक ने मार्केट में आते ही तबाही मचा दी है । आपको बता दे की यह राइडर्स की पहली पसंद बन चुकी है । मार्केट की बात करे तो कई लोग इस बाइक के दीवाने हो चुकी है । अब यह भारत में लॉन्च हो गई है। आपको बता दे की कावासाकी ने इस बाइक को भारत में भारत के 21 अप्रैल को लॉन्च किया था । जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस बाइक के खूब चर्चे हो रहे है ।

इस बाइक के चर्चे होने के पीछे कई राज छुपे हुए है । Kawasaki ने इस बाइक के अंदर भरपूर पॉवर और फिचर दे रखे जिनकी वजह से भी इस बाइक के चर्चे आसमान पर है । इसी के साथ ही इस बाइक की कीमत जो और बाइक के मुकाबले काफी अच्छी मानी जा रही है । तो चलिए जानते है इस बाइक के पावर फिचर और कीमत के बारे में जिसका की आप बेसब्री के इंतजार कर रहे ।

Panigale V4 Lamborghini : Lamborghini की सुपर बाइक भारत के युवा की धड़कन , जाने कब होगी लोंच

Kawasaki Ninja 500 की पावर

Kawasaki Ninja 500 की पॉवर की बात करे तो इस बाइक के अंदर आपको 451सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो की 44.7 बीएचपी पर 9000 आरपीएम प्रोड्यूस करता है और 42.6Nm के टॉर्क पर 6000 आरपीएम प्रोड्यूस करता है । जो की एक बेहतर प्रोफोर्मेंस को सपोर्ट करता है । वही पर हम बात करे Kawasaki Ninja 500 top speed के बारे में तो यह बाइक अपनी पावर के अनुशार 190 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार पकड़ने में कामयाब है। वही पर इस बाइक की माइलेज की बात करे तो यह बाइक आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे देती है ।जो की इस सेगमेंट किंग बनाती है ।

यह बाइक आपको 6 गियर सिफ्ट के साथ एक बेहतर लुकिंग में मिलती है इस बाइक का इंजन 2 सिलेंडर के साथ लिक्विड कूल्ड टेक्नोलोजी में आता है , और Kawasaki Ninja 500 BS6 Phase 2 में आती है ।

Kawasaki Ninja 500 Features And Specifications

बात करे इस बाइक फिचर और पार्ट्स के बारे में तो इस बाइक के अंदर आगे वाले सस्पेंशन Telescopic Fork के सस्पेंशन मिलते है वही पर पीछे वाले सस्पेंशन Monoshock Absorber के सस्पेंशन मिलते है जिसके अंदर आप पीछे वाले सस्पेंशन को ऊपर नीचे कर सकते है । वही पर बात करे Kawasaki Ninja 500 seat height के बारे में तो इसकी सीट की ऊंचाई 785mm की मिलती है जो की एक कम ऊंचाई वाले व्यक्ति के लिए भी यह बाइक बाडिया हो सकती है ।

हम बात करे इसके इंस्ट्रूमेट कंसोल के बारे में तो यह हमको पूरी तरह से डिजिटल के अंदर मिलता है जिसके अंदर आपको ब्राइटनेस कंट्रोल, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर , स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , fuel Gauge, Tripmeter, टेकोमीटर आदि डिजिटल के अंदर ही मिलते है ।

New Audi Q7 2025 : नए जमाने के नए फीचर के अब मार्केट में new audi q7 का जलवा

इसके अलावा भी इस बाइक के अंदर अनेक फिचर  शामिल है जिसमे आपको कॉल एसएमएस अलर्ट , Hazard warning indicator, Average speed , घड़ी, सर्विस अलर्ट , काम ऑयल और काम पेट्रोल अलर्ट के लॉ बैट्री अलर्ट, गीयर इंडिकेटर, स्टेंड अलार्म, और मोबाईल कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी मिलते है , इन सभी फिचर के बारे में जानने से इस लगता है की यह बाइक फिचर की दुकान है । लेकिन इस बाइक के अंदर बस एक ही फिचर की कमी है जो की बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है वह ट्रेक्शन कंट्रोल यह फिचर इस बाइक के अंदर नहीं मिलता है ।

इस बाइक साड़ी गार्ड जैसी सुविधाएं भी मिलती है जो की हमको अक्सर स्पोर्ट बाइक के अंदर देखने को नहीं मिलती है । वही इसके साथ ही इसके बाइक के अंदर आपको मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है ।

Kawasaki Ninja 500 price in india

Kawasaki Ninja 500 price की बात करे तो इस बाइक एक्सशोरूम कीमत 5,29,000 रूपए है और ऑन रोड़ कीमत जगह के अनुशार अलग अलग हो सकती है । इसलिए इस बाइक की ऑन रोड़ कीमत जानने के लिए आप नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते है ।

Leave a Comment