New Audi Q7 2025 : नए जमाने के नए फीचर के अब मार्केट में new audi q7 का जलवा

new audi q7 : लग्जरी, कंफर्ट और बेहतर पावर के लिए जानी जाने वाली Audi ने अपने पुराने मॉडल Audi Q7 को और भी खास बनाया है जिसे साल के शुरुवात में ही मार्केट में उतार दिया था अब यह कार भारतीय बाजार में बिकने के लिए तैयार है । इस कार को पहले भी अपनी लग्जरी , कंफर्ट और पावर के लिए जाना जाता था । जिसमे की कई और फिचर इस कार के अंदर जोड़े गए है जिनकी चर्चा हम नीचे करने वाले है ।

Audi Q7 के अंदर मिलती है जबरदस्त पावर

जैसा की आपको पता है की new audi q7  अपने दमदार इंजन के लिए जानी जाती है , इसके अंदर आपको भारी भरकम 2995 सीसी का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो की 335 बीएचपी की पावर और 500 NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जिसके कारण यह कार 335 हॉर्स पावर प्रोड्यूस करती है । यह कार आपको all wheel drive के साथ मिलती है , जिससे की इस कार के अंदर आपको चारो पहिए को पावर मिलती है । यह इंजन आठ स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आती है और चारो पहिए को पावर देने के लिए इसमें काट्रो आल व्हील ड्राइव सिस्टम जोड़ा गया है ।

Honda Activa 7G : जबरदस्त माइलेज और फीचर के साथ मार्केट में फिर धूम मचाने आ रही है Honda Activa 7g

इंजन विकल्पविशेषताएँपावर (अश्वशक्ति)टॉर्क (न्यूटन-मीटर)ट्रांसमिशन
3.0L TFSI V6पेट्रोल इंजन, टर्बोचार्ज्ड, सिलेंडर ऑन डिमांड (COD) टेक्नोलॉजी335 HP500 Nm8-स्पीड टिप्ट्रॉनिक
3.0L TDI V6डीज़ल इंजन, टर्बोचार्ज्ड, 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, एडब्ल्यूडी ड्राइव282 HP600 Nm8-स्पीड टिप्ट्रॉनिक

बेहतर कंफर्ट और लग्जरी के लिए जानी जाती है new audi q7

जैसा की आपको पता है Audi जो की एक कार निर्माता कंपनी है , इस कंपनी के कार अक्सर अपने लग्जरी और कंफर्ट के लिए जानी जाती है , जिसमे की कई कारे शामिल है, उनमें से एक कार है audi q7 जिसका नाम आपने कई बार सुना होगा । इस कार को Audi ने अपडेट किए किया है जिसके अंदर कई फिचर में बदलाव किए गए है वही पर इसके अंदर कई फिचर जोड़े भी गए । जिनकी हम नीचे चर्चा करने वाले है ।

Innova Hycross को पछाड़ने आ रही नई Kia Carens! नाम, डिज़ाइन और 20 लाख वाला टॉप वेरिएंट… जानें सबकुछ

Audi Q7 में ये मिलेंगे फिचर

new audi q7 के अंदर आपको भरपूर फिचर मिलते है । जो की आपकी यात्रा को सुलभ और सुखद बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है । इस कार में मिलने वाले फिचर के बारे में हमने निचे सूची बनाई हुई है जिसे देखकर आप आसानी से समझ सकते है ।

कैटेगरीविवरण
इंजन3.0L TFSI V6 (पेट्रोल): 335 HP, 500 Nm टॉर्क 
3.0L TDI V6 (डीज़ल): 282 HP, 600 Nm टॉर्क (48V माइल्ड-हाइब्रिड) 
ट्रांसमिशन8-स्पीड ऑटोमैटिक (टिप्ट्रॉनिक) 
ड्राइव ट्रेनक्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) 
फ्यूल एफिशिएंसीTFSI: 18 km/l (सिटी), 23 km/l (हाइवे) 
TDI: डीज़ल इंजन में बेहतर माइलेज (आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं)
टोइंग क्षमता7,700 पाउंड (वैकल्पिक टोइंग पैकेज के साथ) 
एयर सस्पेंशनवैकल्पिक एडेप्टिव एयर सस्पेंशन (प्रीस्टीज ट्रिम में स्टैंडर्ड) 
इंफोटेनमेंट10.1-इंच टचस्क्रीन, ऑडी MMI, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो 
डिजिटल डैशबोर्ड12.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट 
सुरक्षा फीचर्सएडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस (एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग), 360-डिग्री कैमरा 
तीसरी पंक्तिस्टैंडर्ड 7-सीटर (तीसरी पंक्ति बच्चों/छोटे वयस्कों के लिए) 
व्हील साइज़21-इंच (वैकल्पिक ब्लैक ऑप्टिक पैकेज) 

Q7 टॉप स्पीड कितनी है

बात करे new audi q7  की टॉप स्पीड के बारे में तो यह बहुत ही ज्यादा है कंपनी के अनुशार यह कार मात्र 5.6 सेकंड में में 0- 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सफल है तथा इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रहे है , जो की एक अच्छी स्पीड है ।

hop oxo electric bike : 150 किलोमीटर रेंज के 200NM का टॉर्क देने दमदार इलेक्ट्रिक बाईक

इतना देती है माइलेज Audi Q7

बात करे new audi q7  के माइलेज के बारे में तो या कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देती है ।

Audi Q7 मिलेगी इतनी कीमत पर

बात करे new audi q7 की एक्स शोरूम की कीमत के बारे में तो यह मॉडल के अनुशार अलग- अलग कीमत में आती है जिनकी सूची हमने निचे जाती की है । जिसे आप देख सकते है ।

Yamaha MT 15 V2 : गजब की लुकिंग के साथ टॉप स्पीड और बेहतर माइलेज yamaha की दमदार bike

Audi Q7 on road price in delhi , mumbai

बात करे दिल्ली , मुम्बई के अंदर यह कार कितनी कीमत पर मिलती है तो new audi q7  की मुंबई के अंदर कीमत के बारे में तो यह कार मुंबई के अंदर 1.08 करोड़ से 1.18 करोड़ रुपए की कीमत के अंदर मिलती है वही पर बात करे दिल्ली के अंदर तो इसकी कीमत 1.02 करोड़ से 1.13 करोड़ रुपए इसकी कीमत बताई जा रही है ।

नोट: इस कार की जानकारी विभिन्न ऑनलाइन स्रोतो से ली गई है, जिसमे की कुछ गलती भी हो सकती है , इसलिए आप इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेने के कृपया इसकी आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलर से संपर्क करे । किसी भी हानि के लिए TV SOT इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Leave a Comment